जशपुरनगर।। संत जेवियर्स स्कूल शांति भवन (हिन्दी माध्यम) जशपुर में शुक्रवार को शालेय वार्षिक समारोह बड़े उल्लास और रचनात्मकता के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष का विषय “पांच तत्व” प्रकृति के पांच मूल तत्वों पर आधारित था। छात्रों ने रंग बिरंगी प्रस्तुतियों के माध्यम से मानव जीवन और पर्यावरण के बीच सामंजस्य का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य फादर अलेक्स लकड़ा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, सह शैक्षिक उत्कृष्टता और वर्ष भर में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया। रिपोर्ट में शिक्षण स्टाफ के समर्पण और अभिभावको के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां आरंभ हुई। छात्रों ने “पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश” इन पांच तत्वों पर आधारित नृत्य संगीत और नाटक प्रस्तुत किया। प्रत्येक प्रस्तुति ने तत्वों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को सुंदर रूप से दर्शाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक शानदार नृत्य नाटिका रही, जिसमें प्रकृति और मानव के परस्पर संबंध तथा पर्यावरण संतुलन का संदेश प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर फादर तेलेस्फोर लकड़ा एस. जे., प्राचार्य लोयोला कॉलेज कुनकुरी थे। उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थित से समारोह की शोभा बढ़ाई। अपने प्रेरणादायक संदेश में उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और छात्रों में मानव मूल्यों, अनुशासन तथा पर्यावरणीय जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को प्रकृति से जुड़े रहने और जीवन को बनाए रखने वाले तत्वों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की नसीहत दी।

इस उत्सव में गतवर्ष के सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें दिव्यवती भगत, एंजिल बड़ा, निखिल भगत और नमिता नाग रहीं। साथ ही खेल प्रतिगागिओ को भी सम्मानित किया गया जिसमें टोनी करकेट्टा, वर्षा भगत, और रिया पम्मी नाग रहे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक तथा दर्शक गण उपस्थित थे जिन्होने छात्रों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना की. पर्दे के पीछे मेहनत करने वाले शिक्षकों के योगदान को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया गया। यह वार्षिक समारोह न केवल मनोरंजक रहा बल्कि प्रकृति और मानव जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा भी देता है।

