11.1 C
New Delhi
Wednesday, December 10, 2025
spot_img
HomeTOP 5’ बस्तर में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ’

’ बस्तर में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ’

बस्तर ओलंपिकः खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

’ बस्तर में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ’

खेल को कैरियर बनाने दिखाएं अपनी श्रेष्ठतम प्रतिभा-सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप

जगदलपुर, 06 नवम्बर 2025/ पढ़ाई के साथ अपने रुचि के अनुसार खेल विधा में कैरियर बनाने के लिए पूरी मेहनत एवं लगन के साथ श्रेष्ठतम प्रतिभा का प्रदर्शन करें। यह बात सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बस्तर में बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए कहा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायतों व नगर पंचायत क्षेत्र से गठित 08 जोन के लगभग 688 खिलाड़ी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर पूरे जोश के साथ दमखम दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर अंचल के युवाओं विशेष तौर पर अंदरूनी ईलाके के ग्रामीणों एवं युवाओं को उनकी रचनात्मक कार्यों सहित खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान कर उन्हें निखारने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा गत वर्ष बस्तर ओलम्पिक की शुरुआत की गई। जिसमें करीब एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। इस साल बस्तर ओलम्पिक में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और तीन लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। यह सब युवाओं का हौसला को प्रदर्शित करता है और बस्तर में बदलाव को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता सामाजिक समरसता और अनेकता में एकता को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को अपनी अलग पहचान स्थापित करने का अवसर देती है। इसे मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिभागी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बघेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अवगत कराया गया कि ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में 11 प्रकार की सामूहिक व एकल खेल स्पर्धाएं शामिल हैं, जिनमें सीनियर व जूनियर वर्ग के महिला-पुरुष खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जनपद पंचायत श्री भानुप्रताप चुरेन्द्र, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तरुण पाल लहरे, बीईओ भारती देवांगन, बीआरसी श्री अजम्बर कोर्राम और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Raipur
haze
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
67 %
0.5kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
28 °

Most Popular